रुडकी, मार्च 3 -- दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार को विवाहिता के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के मानुबास निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने पिछले साल अपनी बेटी की शादी सुल्तानपुर निवासी इमरान के साथ धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार की थी। इसमें उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज भी दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज से खुश नहीं थे। विवाह के कुछ दिन बाद ही उन्होंने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति इमरान, ससुर सगीर, सास नूरजहां, सामी हाजी, शहराना निवासी सुल्तानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार ...