बस्ती, जून 30 -- गौर। थानाक्षेत्र गौर के सोनवलिया निवासिनी संतराजी के तहरीर पर बेटी के ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न के मामलें मुकदमा दर्ज किया गया। थानाक्षेत्र के सोनवलिया गांव निवासिनी संतराजी गौर थाने में दिए गए तहरीर में कहा है कि मेरी लड़की राधिका की शादी छावनी थानाक्षेत्र के सेवरालाल गांव निवासी अर्जुन के साथ 15 मई 2024 को बौद्ध धर्म के अनुसार हुई। शादी के एक वर्ष बीतने के बाद बेटी के ससुराल पक्ष के लोग दहेज कम मिलने के कारण प्रताणित करने लगे। साथ में मेरे बेटी को मारापीटा जाने लगा। इस घटना की शिकायत जब बेटी ने हमारे घर आकर की तो बेटी के पति अर्जुन ने बीते शुक्रवार को सोनवलिया गांव में आकर मेरे लड़की को मार-पीट कर घर से उठा ले गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने लड़की को उनके गांव में पाया। थाना प्रभारी प्रेमाशंकर यादव ने ...