नोएडा, अक्टूबर 5 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-दो थाने में सेक्टर-86 स्थित इलाहाबास गांव निवासी महिला के पिता ने दामाद समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित ने ससुरालियों पर बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़ित मांगेराम ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बेटी श्वेता का विवाह फरवरी 2019 में भंगेल गांव निवासी वरुण के साथ किया था। शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था। पीड़ित का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद पुत्री ने पुत्र को जन्म दिया। आरोप है कि बच्चे के नामकरण संस्कार कार्यक्रम के दौरान ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज के रूप में ऑडी कार और भूखंड की मांग की। मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद बेटी गर्भवती हो गई, लेकिन ससुरालियों की मारपीट के चलते गर्भपात हो गया। परिवार ...