रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- रुद्रपुर। पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट व जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिवनगर ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2022 में कनाई मंडल पुत्र नितई मंडल, निवासी भुड़िया कॉलोनी उत्तरसिया समोरिवया तहसील बहेड़ी के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही पति और ससुरालियों ने दो लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। पति ने शराब के नशे में मारपीट की। कई बार महिला हेल्पलाइन में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...