रुद्रपुर, जून 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों पर विवाहिता से मारपीट कर उसे घर से बाहर निकालने का आरोप लगा है। पीड़िता की तहरीर पर रविवार को पुलिस ने आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रम्पुरा वार्ड 21 निवासी प्रियंका गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 22 जून 2023 को उनकी शादी बारादरी रूहेलखंड बरेली निवासी राज गुप्ता से हुई थी। शादी के दो माह बाद उनके पति दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने लगा। आरोप है कि पति के साथ उसके ससुर सुदेश गुप्ता और सास बेवी गुप्ता भी दहेज में 15 लाख रुपये देने का दबाव बनाने लगे। वहीं विरोध करने पर मारपीट और तलाक देने की धमकी देने लगे गई। आरोप है कि 27 दिसंबर 2023 को ससुरालियों ने उनसे मारपीट की और घर से निकाल दिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पत...