आगरा, मई 7 -- दहेज उत्पीड़न समेत अन्य मामले में आरोपित पति रोहित सोनी निवासी कमला नगर को राहत मिल गई है। अदालत ने आरोपी द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र मंजूर करने के आदेश दिए। थाना जगदीशपुरा में दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया कि अमीषा की शादी आरोपी रोहित के साथ चार दिसंबर 22 को हुई थी। दहेज से संतुष्ट नहीं होने के कारण आरोपी एवं अन्य ससुरालीजनों द्वारा अमीषा को उत्पीड़ित कर मोटरसाइकिल एवं एक लाख रुपये की मांग की जाती थी। मांग पूरी न होने पर पति ने उसे घर से निकाल दिया। आरोपी की ओर से अधिवक्ता अनिल अग्रवाल ने तर्क प्रस्तुत किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...