मुरादाबाद, फरवरी 28 -- काशीपुर की विवाहिता ने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। आरोप है कि इसको लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता के पिता की स्कूटी में टक्कर मारकर जान लेने की कोशिश की। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के सरवरखेड़ा निवासी जयप्रकाश सिंह की पुत्री पारुल ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। इसको लेकर यह परिवार पारुल के परिवार से रंजिश मानता था। नौ दिसंबर को पारुल के पिता जयप्रकाश, शरद सक्सेना की स्कूटी पर बैठकर नगर से काशीपुर के लिए जा रहे थे,तो सागर पब्लिक स्कूल के सामने काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर कार से टक्कर मारकर उन्हें गंभीर घायल कर दिया गया। जयप्रकाश सिंह ने जनपद बिजनौर के थाना नहटौर के ग्राम कश्मीरी...