बिजनौर, फरवरी 19 -- महोदेपुर गांव में एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का विवाह 5 मई 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। शादी के कुछ समय बाद तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति, सास, देवर और अन्य परिजनों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। परिवार वालों ने उससे 13 लाख रुपये और एक लग्जरी गाड़ी की मांग की, पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। 12 जनवरी 2025 को स्थिति और गंभीर हो गई, जब ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को बुरी तरह पीटा और आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रयास किया। पीड़िता किसी तरह बच निकली और थाने में शिकायत दर्ज कराई। 5 फरवरी 2025 को पीड़िता के...