देवघर, अप्रैल 14 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। महिला थाना में जयंतीग्राम गांव निवासी एक विवाहिता को ससुराल वालों ने गाली गलौज व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़ित महिला के पिता गुडुल दास ने पथरौल थाना क्षेत्र के लकरा गांव निवासी मनोज दास, कौशल्या देवी, गौतम दास और पूजा देवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। गुडुल ने बताया कि उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसमें मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न शामिल था। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...