बदायूं, फरवरी 2 -- सहसवान को कोतवाली के मोहल्ला चाहशीरी के रहने वाले अजहरउद्दीन पुत्र सलाउ‌द्दीन ने अपनी बहन के पांच ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। अजहरउद्दीन ने बताया कि उन्होंने बहन आलियां की शादी 28 अप्रैल 2024 को बिसौली कोतवाली के बड़ी सराय के रहने वाले उरूज उर्फ जुगुनू पुत्र मेहरखान के साथ की। बहन के का पति उरूज उर्फ जुगुनू, ससुर मेहरखान, जेठ फराज खान, सास अबजल, ननद नेहा लाये गये दान दहेज से खुश नही थे। जिसकी वजह से आलियां को कम दहेज का ताना देकर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित करने लगे। इन लोगों ने आलियां को 26 जनवरी 2025 को दहेज में कार व 5,00,000 रूपये लाने का दबाव बनाया। दहेज की मांग को पूरा नहीं हुई तो बहन के ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद आलियां के भाई ने सहसवान कोतवाली में आलि...