बदायूं, अप्रैल 23 -- सदर कोतवाली के ब्राह्मपुरा मोहल्ले की रहने वाली नेहा अरोरा ने पति उमेश अरोरा और सास रेनू अरोरा पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। नेहा ने बताया कि उनकी शादी 28 अगस्त 2022 को गुरुद्वारे में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। नेहा ने बताया कि वह सनातन धर्म स्कूल में नौकरी कर घर का खर्चा चला रही थी, इसके बावजूद पति और सास बार-बार मायके से धन लाने का दबाव डालते रहे। मना करने पर उसे मारा-पीटा गया और 21 अप्रैल को घर से निकाल दिया गया। इसके बाद नेहा ने सदर कोतवाली में पति व सास पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...