हापुड़, जून 29 -- हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर तुमरैल निवासी विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज में कार की मांग पूरी न करने पर मारपीट व जबरन गर्भपात कराकर उसे मायके छोडऩे का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता वंदना उर्फ दिया शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि तीन फरवरी 2022 को उनकी शादी गांव खुशहालपुर जिला बुलंदशहर निवासी गौरव शर्मा के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति गौरव, ससुर देवेंद्र, सास सुधा, जेठानी आरती, ननद डिंपल व देवर सुदेश दहेज में कार की अतिरिक्त मांगकर उनका उत्पीडऩ करने लगे थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने मारपीट कर उनका जबरन गर्भपात कराकर मायके में छोड़कर चले गए थे। मायके वालों ने तीन माह रखकर उनका उपचार कराकर उन्हें ससुराल भेजा ...