औरंगाबाद, जुलाई 31 -- देव, एक संवाददाता। देव थाना पुलिस ने चुनचुन बिगहा गांव के मो. इबरार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन पर अपनी पत्नी के साथ शराब पीकर मारपीट करने और दहेज के लिए मानसिक उत्पीड़न का आरोप है। अपर थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर थाने में शिकायत दर्ज किया गया। कहा गया कि इबरार ने शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट की और दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...