सुल्तानपुर, मई 21 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोसैसिंहपुर, सराय सहावन गांव की अंगूरा देवी ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति अंकित गौतम, देवर दिलीप, ससुर संतराम और सास भानमती के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज मांगने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अंगूरा देवी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी शादी अंकित गौतम के साथ हुई थी और उनके पिता ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था। पीड़िता का आरोप है कि बीती 16 मई को उनके पति अंकित, देवर दिलीप, ससुर संतराम और सास भानमती ने दहेज की मांग करते हुए उन्हें गाली-गलौज की और लात-घूसों व डंडों से मारा-पीटा। घटना के बाद अंगूरा देवी ने तुरंत मायके फोन कर घटना की जानकारी दी और अपने पिता के साथ माय...