मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- दहेज उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप में विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित 8 ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज किया है। नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती की शादी करीब 4 वर्ष पूर्व मुरादाबाद निवासी यूनुस पुत्र अनीस के साथ हुई थी। आरोप है कि उसके ससुराल वाले शादी में मिले दान दहेज से खुश नहीं थे ,और दहेज में पांच लाख नकद व एक कार की मांग के चलते विवाहिता को प्रताड़ित करते रहते थे।आरोप यह भी है कि उसके ससुराल के युसूफ, अनीस, शब्बू और मुम्तियाज ने उयके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने विवाहिता के पति सहित आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...