मुरादाबाद, जनवरी 28 -- दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट करने और ससुर, जेठ द्वारा छेड़छाड़ करने के आरोप में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसकी शादी 15 जून 2020 को रतूपुर निवासी विजय कुमार पुत्र कोमल सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। आरोप है कि 17 जनवरी 2025 की शाम को वह अपने कमरे में थी तभी उसका ससुर कोमल सिंह उसके कमरे में घुस आया और बुरी नीयत से दबोच कर उसके साथ छेड़छाड़ की। वह उससे छूटकर भागी तो उसके जेठ अजय ने उसे पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी, तभी उसका पति आ गया और 10 लाख रुपये मायके से लाने की बात करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह ...