रुडकी, जनवरी 7 -- मंगलौर, संवाददाता। दो अलग-अलग महिलाओं ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें दहेज की मांग, मारपीट और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है। एक महिला ने अपने पति विकास कुमार, सास प्रतिभा, ससुर सुरजमल और उनके मामा आलोक कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उनकी शादी 18 दिसंबर 2017 को विकास कुमार निवासी ग्राम हेश्यामपुर, थाना झबरेडा से हुई थी। शादी में उनके परिवार ने दहेज के रूप में घरेलू सामान दिया था, जिसकी कुल लागत करीब 10 लाख रुपये थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही आरोपियों ने दहेज में कार और दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...