हापुड़, जून 1 -- गांव शाकरपुर में दहेज उत्पीडऩ से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्म हत्या करने के मामले में पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव काकाठेर निवाली बुद्धन ने बताया कि बेटी संजना की शादी तीन फरवरी 2025 को शाकरपुर निवासी खुशीराम से की थी। जिसमें हैसियत के अनुसार दस लाख रूपये का खर्चा कर दान दहेज दिया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने संजना से अतिरिक्त दहेज की मांग करनी शुरू कर दी। जिसकी कई बार शिकायत भी की, लेकिन आपस में समझौता होने के बाद मामला शांत हो गया। मृतका संजना के पिता ने बताया कि आरोपी पति खुशीराम, ससुर सतपाल, जेठ लक्ष्मण, सास राजो देवी ने फिर से दहेज के लिए उत्पीडऩ करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि बेटी दहेज को लेकर परेशान रहने लगी, जिसने...