बरेली, नवम्बर 28 -- भमोरा। गोद भराई के साथ तिलक की रस्म के बाद कार की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने शादी से इन्कार कर दिया। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता थाना बिनावर के सिकरोड़ा के एक युवक से तय किया था। वर पक्ष के लोग 27 जुलाई को उसके घर बेटी की गोद भराई करने आए थे, उसी दिन उसने युवक का तिलक किया था। आरोप है कि उसके कुछ समय बाद वर के परिवार के लोग बाइक की जगह कार की मांग करने लगे और न देने पर शादी से इन्कार कर दिया। युवती के पिता ने 50 हजार नकदी देने के अलावा गोद भराई के समय भी 50 हजार खर्च किया था । पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...