खगडि़या, जून 23 -- बेलदौर, एक संवाददाता। पुलिस ने दहेज़ अधिनियम के तहत दर्ज मामले के आलोक में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त का पहचान चोढ़ली पंचायत के जाफर बासा निवासी मोहम्मद समसुल के पुत्र मोहम्मद मुस्ताक आलम के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त पर उसके ससुराल वालों ने दहेज़ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया था, जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...