हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- चेहराकलां, सं.सू. दहेजलोभी ससुराल वालों के द्वारा एक पूर्व मुखिया सह पांच बच्चों की मां रूपा देवी को घर निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना कटहरा थाना क्षेत्र के खाजेचांद छपरा पंचायत सह गांव से संबंधित है। पीड़ित महिला रूपा देवी के बयान पर उसके पति राजकुमार पासवान, ससूर राम एकबाल पासवान, सास, देवर, देवरानी एवं ननद सभी छह परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि शादी वर्ष 2001 में बड़े शानो-शौकत से हुई थी। शादी के बाद रूपा देवी ने पंचायत चुनाव लड़कर जीत दर्ज की और पांच साल मुखिया रहीं। हालांकि शादी के बाद से ही 50 हजार रुपए व चार चक्का गाड़ी मायके से मांगकर लाने को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा था। इधर, पांच बच्चों में दो लड़कों को रख लिया गया, जबकि तीन बच्चियों संग रूपा को मारपीट कर ...