अमरोहा, अगस्त 17 -- दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया। एसपी के आदेश पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आदमपुर थाना क्षेत्र के ढवारसी गांव निवासी ममता सैनी की शादी सात दिसंबर 2020 को बुलंदशहर जनपद के रोगनग्रान, जहांगीराबाद रुरल निवासी छायाकांत सैनी के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह बाद ही ससुराल वालों ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ममता के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों को छह लाख रुपये भी दिए। आरोप है कि इसके बाद भी ससुराल वालों की दहेज की डिमांड कम नहीं हुई। चार माह पूर्व ससुराल वालों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने एसपी के यहां न्याय की गुहार लगाई। गजरौला महिला थाना प्रभारी ने इस मामले में एसपी के आदेश पर पति छायाकांत सैनी, ससुर...