गाज़ियाबाद, मई 26 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला ने पति और सास समेत ससुराल पक्ष के दस लोगों के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि उनकी शादी जनवरी 2020 में हापुड़ के एमबीबीएस डॉक्टर के साथ हुई थी। शादी में परिजनों ने 40 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन इसके बावजूद ससुरालियों ने शादी के कुछ दिन बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला का कहना है कि उनके दोनों ननदोई उन पर गलत नजर रखते थे और अकेला पाकर छेड़छाड़ तथा अश्लील हरकत करते थे। इसके अलावा पता चला कि पति के कई महिलाओं ने अवैध संबंध हैं। ससुरालियों की मारपीट में एक बार उनका गर्भपात भी हो गया। महिला का आरोप है कि पति ने तलाक लिए बिना अक्तूबर 2024 में दूसरी शादी भी कर ली। पति की दूसरी पत्नी के उसके पहले से ...