कोटद्वार, अगस्त 19 -- नगर निगम के अंतर्गत बीईएल रोड़ स्थित महर्षि विद्या मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंगलवार को विद्यार्थियों के लिए बांसुरी सज्जा, दही-हांडी सज्जा, मुकुट बनाना, झूला बनाना एवं अंतर-सदन झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह गुसाईं ने बताया कि बांसुरी सज्जा प्रतियोगिता में युगान्त एवं रवेश गुसाईं ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय जबकि हर्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दही-हांडी सज्जा प्रतियोगिता में आराध्या शर्मा ने पहला, वंशिका रावत ने दूसरा तथा तृप्ति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुकुट सज्जा प्रतियोगिता में सिया प्रथम, साक्षी द्वितीय और पायल तृतीय स्थान पर रहीं। झूला बनाने की प्रतियोगिता में शिक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। झांकी प्रतियोगिता में व्यास सदन ने पहला, नारायण सदन ने दूसरा तथा ...