नई दिल्ली, अगस्त 17 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'परम सुंदरी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं। दोनों ही स्टार्स इस वक्त 'परम सुंदरी' के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी बीच शनिवार यानी 16 अगस्त को जाह्नवी एक दही हांडी कार्यक्रम में शामिल हुईं। जहां वो फैंस की भीड़ में इस कदर फंस गई कि कार तक पहुंचा उनके लिए मुश्किल हो रहा था। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो काफी अनकंफर्टेबल नजर आ रही हैं।दही हांडी कार्यक्रम में पहुंची जाह्नवी दरअसल, बीते दिनों जन्माष्टमी के मौके पर जाह्नवी मुंबई में दही हांडी कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म 'परम सुंदरी' के गेटअप में नजर आईं। उन्होंने लाइट क्रीम कलर के लहंगा चोली पह...