नई दिल्ली, जून 1 -- दही से बना रायता तो कई बार खाया होगा लेकिन दही से बनी इतनी स्पाइसी और मजेदार चटनी शायद ही कभी बनाई हो। अगर आप तीखा पसंद करते हैं और मुंह का स्वाद चटपटे के बगैर अधूरा लगता है तो दही से बनी ये चटनी जरूर एक बार ट्राई करें। इसे बनाने के लिए कई सारी चीजों की जरूरत नहीं बस तो दो से तीन सामग्री से ही ये चटनी बनकर रेडी हो जाती है। तो चलिए जानें कैसे बनाएं दही से बनी मजेदार लाल चटनी।स्पाइसी दही चटनी बनाने की सामग्री एक कप दही एक चम्मच जीरा करी पत्ता सूखी लाल मिर्च तीखी या कश्मीरी दो चम्मच तेलस्पाइसी दही चटनी बनाने की रेसिपी -दही की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले स्वाद के अनुसार लाल मिर्ची लें। अगर आप तीखा खाना पसंद करते हैं तो सूखी लाल मिर्च तीखी वाली लें। अगर तीखा खाना नहीं पसंद तो कलर के लिए सूखी कश्मीरी लाल मिर्च लें और स्वाद क...