उन्नाव, दिसम्बर 9 -- उन्नाव। दही थाना पुलिस की बर्बरता का शिकार बने अधिवक्ता पियूष सिंह लोधी ने सीजेएम की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल कर तत्कालीन एसएचओ, एसआई, दो सिपाही, 8 से 10 अज्ञात पुलिसकर्मी और तीन अन्य लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख तय की है। अधिवक्ता पियूष सिंह लोधी ने चार दिसंबर को दाखिल आवेदन में बताया कि 18 नवंबर 2025 की शाम तुर्कमान नगर निवासी उमेश की झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बिना किसी पूछताछ के पुलिस ने अधिवक्ता, उनके भाई शिवम लोधी, संयोग लोधी, बहन और मां जानकी पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद पूरे परिवार को थाने ले जाकर कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित के मुताबिक सिपाही धर्मेंद्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने उल...