धनबाद, जनवरी 15 -- धनबाद, अमित रंजन। नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजने की आहट के बीच प्रत्याशियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। मकर संक्रांति का त्योहार सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव तक सीमित नहीं रह गया है, अब यह सियासी रंग में रंगता नजर आ रहा है। दही-चूड़ा और तिलकुट के बहाने प्रत्याशी अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने में जुट गए हैं। मेयर पद के दावेदारों से लेकर वार्ड पार्षद बनने की तैयारी कर रहे नेता अघोषित रूप से मतदाताओं तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रहे हैं। शहर में बुधवार को छोटे-बड़े स्तर पर दर्जनों दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। यह सिलसिला गुरुवार और शुक्रवार को भी चलेगा। इन आयोजनों में आमंत्रित मेहमानों में समाज और मुहल्लों के प्रभावशाली लोग, स्थानीय नेता, व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता आदि शामिल हो रहे हैं। राजनीतिक जान...