मधुबनी, मार्च 5 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। अरेर थाना के परजुआर पंचायत के दहिला गांव वार्ड एक के स्व.खेदरू मिश्र के पुत्र सरोज मिश्र के घर में चोरों ने सोमवार की रात चोरी कर ली। मुख्य गेट के कुंडी को तोड़कर बरामदा सहित दो कमरे का पांच ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। कमरे में रहे आलमीरा, बक्सा आदि को तोड़कर करीब पांच लाख रूपये की आभूषण एवं कीमती सामानों की चोरी की गई। सरोज मिश्र एक संबन्धित के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए दिल्ली गये हुए हैं। उनकी पत्नी एक रिश्तेदार के यहां रहे उपनायन संस्कार में शामिल होने के लिए तीन दिन पूर्व दूसरे गांंव गयीं थी। घर में ताला बंद था। मंगलवार को सरोज मिश्र के छोटे भाई अनिल मिश्र की नजर मुख्य गेट के टूटे कुंडी पर परा। फिर इसकी सूचना अपने बड़े भाई को दिल्ली दिया। जहां से थाना को सूचित किया गया। ...