प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 26 -- बारिश के समय लोकल फाल्ट की वजह से दिन व रात के समय बिजली गुल हो रही है। शहर क्षेत्र के सभी उपकेंद्र पर जेई की सुविधा के अनुसार एक से दो घंटे का शटडाउन लेकर मरम्मत कराई जा रही है। एचटी लाइन की मरम्मत के साथ ही बड़े ट्रांसफार्मर प्लेटफार्म की मरम्मत हो रही है। दहिलामऊ, बाबागंज विद्युत उपकेंद्र पर अधिक भार होने की वजह से लोकल फाल्ट से कई मोहल्ले में बिजली गुल होने की समस्या आ रही है। एसडीओ के आदेश पर पूरे शहर में एचटी लाइन की मरम्मत करने के साथ ट्रांसफार्मर प्लेटफार्म पर कामकाज हो रहा है। शनिवार को शहर में 100, 250, 400 केवीए की क्षमता के कुल 14 ट्रांसफार्मर की एलटी केबल बदलने के साथ ही सभी लग को बदला गया। सभी ट्रांसफार्मर की फेंसिंग की मरम्मत करने के बाद 11 हजार की लाइन से टकराने वाली पेड़ की डाल की छटाई कराई ग...