बोकारो, नवम्बर 12 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग बोकारो को प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में मंगलवार को नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियारी व डाही में अवैध शराब अड्डों पर सब इंस्पेक्टर महेश दास के नेतृत्व में छापामारी की गई। इस दौरान इन दोनों गांवों में लगभग 2000 किलो जावा महुआ के अलावा शराब बनाने की सामग्री, ड्रम, भट्ठी, पाइप व अन्य संबंधित सामानों को वहीं पर नष्ट कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि अवैध शराब का धंधा बिलकुल भी नहीं चलने दिया जायेगा। जानकारी मिलने पर छापामारी की जायेगी और अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...