नई दिल्ली, मई 28 -- Defence stock to buy: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों (Apollo Micro Systems share) में आज 18% की उछाल आई है। डिफेंस कंपनी के शेयर में इस तेजी के पीछे एक बड़ा निर्यात ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को 113.81 करोड़ रुपये का निर्यात ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सिविल और मिलिट्री एयरक्राफ्ट एप्लीकेशन में इस्तेमाल के लिए एडवांस्ड एवियोनिक्स सिस्टम के विकास से जुड़ा है। बीएसई पर अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर 18% बढ़कर 183.60 रुपये पर पहुंच गए, जबकि पिछले बंद भाव 155.80 रुपये था। फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 5,509 करोड़ रुपये हो गया। रक्षा स्टॉक दो साल में 409% और तीन साल में 1426% बढ़ा है, जिसने इस अवधि के दौरान मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।क्या है टारगेट प्राइस अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड पर च्वाइस ब्रोकिंग ने 'बाय' रेटिंग दी है च्वाइस ब्...