नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Premier Explosives Ltd Share price: डिफेंस कंपनी प्रीमियर एक्सप्लोसिव लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक रिपोर्ट की वजह से दर्ज की गई। सीएनबीसी टीवी19 की रिपोर्ट के अनुसार डिफेंस मिनिस्ट्री ने मिसाइल और गोला बारुद प्रोडक्शन प्राइवेट सेक्टर के लिए शुरु कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार रेवन्यू प्रोक्योरेमेंट मैनुअल में संशोधन किया जा चुका है। इस संशोधन के बाद प्राइवेट कंपनियों को बॉम्ब बनाने के लिए Munitions India Ltd से कोई भी एनओसी नहीं लेना होगा। यह भी पढ़ें- LG Electronics India IPO कल से ओपन, GMP दिखा हर शेयर पर Rs.278 का फायदा प्राइवेट कंपनी अब इस संशोधन के बाद 105, 130 और 150mm के तोपखाने के गोले बना पाएंगी। इसके अलावा पिनाका मल्टी-बैरेल रॉकेट लॉन्चर स...