नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का शेयर रॉकेट सा उड़ रहा है। डिफेंस कंपनी का शेयर मंगलवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक उछलकर 1234 रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी की बोर्ड बैठक बुधवार 30 अप्रैल को होनी है, उससे ठीक पहले शेयरों में यह तेजी आई है। कंपनी बोर्ड मीटिंग में शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) के साथ डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। पिछले एक महीने में पारस डिफेंस के शेयरों में 26 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। दो साल में 125% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयरपारस डिफेंस के शेयर पिछले दो साल में 125% से अधिक चढ़ गए हैं। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2023 को 540.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 अप्रैल 2025 को 1234 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर पिछले एक साल की बात करें त...