नई दिल्ली, जुलाई 22 -- एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में मंगलवार को रॉकेट सी तेजी आई है। पारस डिफेंस के शेयर मंगलवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 819.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले तीन महीने में इस डिफेंस कंपनी के शेयर 54 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। पिछले 5 महीने में कंपनी के शेयर 83 पर्सेंट से अधिक उछले हैं। मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है। पारस डिफेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 971.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 401 रुपये है। 2 टुकड़ों में शेयर बांट चुकी है कंपनीपारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज अपने शेयर का बंटवारा कर चुकी है। कंपनी ने अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांटा है। डिफेंस कंपनी ने इसी महीने 10 रुपये फेस वैल्य...