लखनऊ, दिसम्बर 28 -- बीकेटी के रैथा गांव में दो घरों में लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट और फायरिंग की घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं। बदमाशों के डर के कारण पीड़ित परिवार समेत समेत अन्य ग्रामीण रात में सो नहीं रहे हैं। वह लाठियां लेकर देर रात तक आग ताप कर रतजगा कर रहे हैं। उधर, बदमाशों की तलाश में तीन टीमें सीतापुर, शाहजहांपुर और बाराबंकी में दबिश दे रही हैं। तफ्तीश में लगी पुलिस टीम ने सीसी फुटेज के आधार पर कई संदिग्धों और पुराने अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में बदमाशों से जुड़ी अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं। अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं। टीमें सीतापुर, शाहजहांपुर और बाराबंकी में हैं। बदमाश इन्हीं क्षेत्र के हैं। सीसी फुटेज को फिरहाल पुलिस को...