बुलंदशहर, जून 27 -- नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ मनचला छेड़खानी कर रहा है। पुलिस में शिकायत के बाद कार्रवाई की गई, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री कक्षा 12 की छात्रा है। वर्ष 2023 में स्कूल जाते समय आरोपी विशाल पुत्र देवेन्द्र ने उसकी पुत्री के अलावा अन्य लड़कियों का पीछा करता था। जिस पर पुलिस ने उसे पकड़कर कार्रवाई की थी। आरोप है कि 18 जून को वह और उसके पति गांव गए हुए थे। घर में उसकी पुत्री और पुत्र मौजूद थे। तभी विशाल उनके घर आया और दरवाजा खटखटाने लगा। बच्चों ने दरवाजा नहीं खोला तो घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगा और कहा कि यदि दर...