नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान दहशत में है। वहां की सरकार के लिए भी मुश्किल भरा दौर है। लगभग सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। पाकिस्तान ने एलओसी पर अपने सैनिकों की तैनाती कर दी है। इस बीच पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने अपना ढाका दौरा स्थगित कर दिया है। वह 27-28 अप्रैल को बांग्लादेश की यात्रा करने वाले थे। ढाका स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बांग्लादेश की यात्रा करने में असमर्थ हैं।" बयान में कहा गया कि यात्रा की नई तिथि आपसी सहमति से तय की जाएगी।भारत-पाक संबंधों में बढ़ा त...