रुद्रपुर, अगस्त 12 -- किच्छा। दहशत फैलाने पर एक युवक को पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का तमंचा लहराते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी हुआ था। पुलिस ने आरोपी व उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते सोमवार को पुलिस लालपुर में गश्त कर आरोपी कृष्णा सक्सेना पुत्र नन्हे सक्सेना निवासी पंजाबी कालोनी किच्छा के पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी संदीप के साथ तमंचे को रम्पुरा रुद्रपुर से लाया था। पुलिस ने तमंचे को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...