पीलीभीत, मई 25 -- पूरनपुर में शनिवार की रात दहशत फैलाने के लिए किसी ने फायरिंग कर दी। गोली पास में खड़ी कार का शीशा तोड़कर दीवार में धंस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। मोहल्ला साहूकारा वार्ड नंबर 13 में शनिवार रात में लोगों ने फायरिंग कर मोहल्ले में दहशत फैला दी। जानकारी लगने पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो लोगों ने धमकाया। फायरिंग होने से मोहल्ले में दहशत फैल गई और गोली लगने से कार का शीशा टूट गया। गोली दीवार पर लगी। मामले की सूचना देर रात स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं गोली चलने से स्थानीय लोगों में दहशत रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि उस वक्त गली में नहीं था। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...