मुंगेर, अगस्त 1 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कोतवाली थाना की पुलिस ने बुधवार की रात शादीपुर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से पिस्तौल लहराने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस इस मामले में एक विधि विरूद्ध बालक को पकड़कर थाना लाई। गिरफ्तार युवक शादीपुर निवासी श्रवण कुमार का पुत्र आकाश कुमार है। जिसके विरूद्ध कोतवाली थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरूवार को जेल भेज दिया। पकड़ाया विधि विरूद्ध किशोर भी शादीपुर का निवासी है। जिसके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि बुधवार की रात शादीपुर में लोगों को भयभीत करने के उद्देश्य से दो लड़कों द्वारा हाथ में पिस्तौल लहरा कर गाली गलौज कर रहे थे। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस पहुंची और हथियार लहरा रहे दोनों लड़कों को पकड़ क...