मुंगेर, अगस्त 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बेलगाम हो चुके अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से शनिवार की देर रात अपराधियों ने मुफस्सिल थानान्तर्गत शंकरपुर कालापत्थर के समीप और कोतवाली थानान्तर्गत फैब्रिकेटेड अस्पताल में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं हुए, लेकिन लोग दहशत में हैं। मुफस्सिल थानान्तर्गत शंकरपुर कालापत्थर सत्संग मंदिर के समीप शनिवार की रात करीब 01 बजे अज्ञात अपराधियों ने संजय कुमार यादव के घर के बाहर गोलीबारी की। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन संजय कुमार के घर के बाहर लोहे के गेट पर गोली से 2 छेद हो गए। गेट के पीछे ही संजय की मां सोई थी जो बाल-बाल बच गई। संजय का भाई राज कुमार आईटीसी में ठेकेदार है। हालांकि संजय व राजकुमार ने किसी से दुश्मनी की बात से इंकार किया। संजय ने ...