लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- नौगवां/पलिया। मझगई क्षेत्र में दहशत का पर्याय बनी बाघिन पिंजरे में कैद करने में वन विभाग को आखिरकार सफलता मिल गई है। वन विभाग ने बाघिन को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया है। बाघिन एक ग्रामीण को घायल करने के साथ छुट्टा व पालतू पशुओं को अपना निवाला बना चुकी थी। बाघिन के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। दुधवा टाइगर रिजर्व की मझगई रेंज में रविवार सुबह वन विभाग को बाघिन के पकड़ने में बड़ी सफलता मिली। जंगल से निकलकर गांव और खेतों में घूम रही हमलावर बाघिन को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया। इस बाघिन ने एक युवक को जख्मी किया था और कई पशुओं को अपना निवाला बना लिया था। वन विभाग पिछले बीस दिनों से इस को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था लेकिन बाघिन न तो पिंजरे के पास आ रही थी और न ही कमरे में उसकी तस्वीर ...