बिजनौर, मई 16 -- क्षेत्र के ग्राम पाइन्दापुर और बुढ़नपुर क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से खेतों में गुलदार के देखे जाने से किसानों में भय व्याप्त है। किसानों का कहना है कि गुलदार के साथ एक छोटा बच्चा भी है। प्रतिदिन गुलदार खेत में छुपा रहता है या फिर पेड़ों पर चढ़ा दिखाई देता है और अक्सर अपने बच्चे के साथ खेलता रहता है। गुलदार के डर से किसानों ने अकेले जंगल में जाना छोड़ दिया है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। पूर्व अध्यापक और कृषक ओम प्रकाश वर्मा, प्रेम पाल सिंह, जय देव वर्मा, हुकम सिंह आदि का कहना है कि कल गुलदार खेत पर लगे पेड़ पर चढ़ा हुआ था। ओमप्रकाश वर्मा का पुत्र जो खेत में दवाई लगा रहा था। गुलदार को देख कर जान बचा कर वापस आ गया।अन्य ग्रामीणों ने भी गुलदार से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की ह...