मोतिहारी, नवम्बर 21 -- मोतिहारी। ठंड बढ़ने के बाद शहर में लावारिस कुत्तों के काटने का सिलसिला भी बढ़ गया है। पिटबुल से भी ज्यादा खूंखार देसी कुत्ते हो गए हैं। हर रोज करीब 100 से अधिक लोग लावारिस कुत्ते के काटने पर सदर अस्पताल में एंटी रेबिज की सुई लगवाने पहुंच रहे हैं। हालत यह है कि आउटडोर में एंटी रेबिज की सुई देने के लिए अलग वार्ड खोल दिया गया है। जानकारी के अनुसार सुबह टहलने घर से निकले लोगों, बस स्टैंड, स्कूल व रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को काटने के लिए कुत्ते दौड़ा देते हैं। बताते हैं कि इन कुत्तों से अधिक खतरा चांदमारी, ज्ञानबाबू चौक, बस स्टैंड व बलुआ चौक रोड पर है। चांदमारी की मंजू देवी बच्चे को सुई लगवाने आई थीं। बताया कि बच्चा घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। चांदमारी चौक पर कुत्ते ने काट लिया। चांदमारी स्थित सरकारी हॉस्टल के ...