बिजनौर, जुलाई 11 -- बिजनौर। जुबैदा की मौत से काजीवाला गांव में दहशत का माहौल है। आरोपियों की दबंगई का अंदाजा इसी से लगा सकते है कि उन्होंने तवक्कल की पहली पत्नी के बेटों को गांव में आने पर जान से मारने की धमकी दे रखी है। डर के कारण वे गांव नहीं आते। शहर कोतवाली के गांव काजीवाला निवासी तवक्कल की पहली पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी है। पहली पत्नी से तवक्कल के चार बेटे फुरकान, ईस्माइल, आसिफ व तीन बेटियां है। तवक्कल ने पहली पत्नी की मौत के बाद बिहार के गांव परतापुर निवासी जुबैदा से दूसरी शादी की थी। जुबैदा का एक बेटी नूरसबा (14) व बेटा तौहीद(12) है। पहली पत्नी के बेटे जवान है और चंडीगढ़ में काम करते हैं। फुरकान व ईस्माइल बिजनौर में रहते हैं। बताया जाता है कि आरोपियों ने फुरकान व ईस्माइल को गांव में आने पर जान से मारने की धमकी दी हुई है। इस क...