हाजीपुर, अक्टूबर 28 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी वार्ड संख्या -13 में लाख कोशिशें के बावजूद कटाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कटाव से प्रत्येक दिन उपजाऊ जमीन गंगा नदी में समाहित हो रही है। इसके अलावा प्रत्येक दिन चार, पांच लोगों का घर कटाव की भेंट चढ़ कर गंगा नदी में विलीन होते जा रहा है । जिससे यहां के लोग घर से बेघर होकर खुले आसमान के निचे रहने को विवश हो रहे हैं। पिछले एक माह से हो रहे कटाव में लगभग 98 प्रतिशत घर कटाव की भेंट चढ़ गया है। कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि इसे रोकना बस के बाहर लह रहा है। नयागंज हाट के सामने शंभू राय के चिमनी और बरियारपुर के सामने अर्जुन राय के घर के पास कटाव पहुंच गया है। इसके कारण मंगलवार को अर्जुन राय, उमाशंकर राय, संजीत राय, राजीव राय, जमाहिर ...