बिजनौर, सितम्बर 8 -- गांव के समीप गुलदार ने गोवंश को निवाला बना लिया। घटना से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़वाने की मांग की है। गांव अलियारपुर में गुलदार का आतंक छाया हुआ है।शनिवार को रात गुलदार ने बस्ती के समीप एक गोवंश पर हमला करके उसको मार डाला। रविवार सुबह गांव के समीप गोवंश का अधखाया शव पड़ा देखकर ग्रामीण भयभीत हैं। आनन्द सिंह, महिपाल सिंह, तीरथ सिंह, कल्याण सिंह, वीरेन्द्र सिंह, चेतराम, शीशराम तथा पवन कुमार सहित अनेक ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार जंगल में तो बीते कई दिनों से दिखाई दे रहा था, लेकिन अब वह शिकार की तलाश में आबादी की ओर रूख करने लगा है। ग्रामीणों के मुताबिक गुलदार इससे पहले भी 5-6 पशुओं को निवाला बना चुका है। ग्रामीण गुलदार के भय से अहले सुबह तथा सूर्यास्त के बाद घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। आबादी ...