नई दिल्ली, मई 7 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमला का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में बने आतंकवादियों के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे लखनऊ में जश्न का माहौल है। इस कार्रवाई पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का रिएक्शन भी आया है। ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर होते पूरा देश देखना चाहता था। इसीलिए सारी निगाहें सरकार और सेना की तरफ थी। ऑपरेशन सिंदूर दहशतगर्दी के खात्मे की तरफ सख्त कदम है। मुल्क से मासूम लोगो की जान न जाए इसलिए दहशतगर्दी का खत्म होना बहुत जरूरी है। ऐशबाग ईदगाह में बुधवार सुबह मॉकड्रिल हुई। जिसमें मदरसा छात्रों के साथ शिक्षकों में खूब चुस्ती देखने को मिली। सायरन बजने पर कैसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचना है, और कैसे घ...