सहारनपुर, अगस्त 7 -- सहारनपुर। पहाड़ों में हो रही बारिश से पांवधोई नदी उफान पर आ गई है। खुमरानपुल से लेकर धौबीघाट तक दोनों तरफ की सड़क पर गंदा पानी आ गया है, जो लोगों के घरों में भी घुस गया है। नागरिक घरों में कैद हो गए हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पाए हैं। बचाव के लिए बेरीकेडिंग भी लगाई जा रही है। पांवधोई नदी में पानी से आने से लोगों में दहशत का माहौल बना है। नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को नागरिकों की परेशानी को देखते हुए दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं, नगर निगम की लापरवाही उजागर हुई है। क्योंकि, मानसून से पूर्व जल निकासी की व्यवस्था के पूरे दावे किए गए थे, जो खोखले साबित हुए हैं। दरअसल, पहाड़ों में बारिश आने पांवधोई के साथ ही ढमोला नदी उफान पर आती है। मानसून के दिनों हर वर्ष लोगों को दहश...